Close

    विज़न

    उच्च शिक्षा विभाग की संदृष्टि (Vision)

    उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षण संस्थानों को देश के अग्रणी संस्थानों के रूप में विकसित कर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना। उच्च शिक्षण संस्थानों में कौशल विकास एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को स्थानीय आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर संचालित कर स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करना। समाज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप शोध संस्थानों को विकसित करना।

    उच्च स्तरीय शैक्षणिक उपलब्धियों का प्रवर्तन, कला, विज्ञान एवं संस्कृति का संपोषण, विज्ञान एवं तकनीकी के प्रयोग हेतु उचित परिवेश एवं संरचनाओं का सृजन जिससे नवोन्मेष एवं उद्यमिता एवं कौशल क्षमता का विकास संभव हो सके।